RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली आज दिनांक 12-4-2020 को नागरिकता समिति एवं सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वधान में संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय एवं उपसचिव प्रदीप रस्तोगी, संरक्षक योगेश जयसवाल के नेतृत्व में ईसाईयों की पुलिया एवं खुर्रम गोटिया की झोपड़पट्टी मैं 300 लोगों को सब्जी पूरी के पैकेट का वितरण किया। नागरिक एकता समिति एवं
सर्वधर्म सेवा समिति की मुहिम है कोई भूखा ना सोए को ध्यान में रखते हुए आज भोजन वितरण किया गया साथ ही समस्त जनता से अपील की इस कोरोना संक्रमण जैसी घातक बीमारी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर ही बचा जा सकता है अन्य कोई इसका इलाज नहीं मुंह पर मास्क रखिए प्रधानमंत्री के दिए निर्देशों का पालन कीजिए शासन प्रशासन का सहयोग कीजिए उनके कार्य में बाधक न बने ज्यादातर समय घर पर बिताएं फालतू इधर-उधर न घूमे तभी इस बीमारी से बचा जा सकता है आज के भोजन वितरण में नागरिक एकता समिति के मंडल अध्यक्ष प्रदीप रस्तोगी प्रवीण उपाध्याय संस्थापक सचिव, वरिष्ठ समाजसेवी मनप्रीत कौर राधा रानी ,अर्चना रस्तोगी,डॉ जाकिर खान, धीरज वैश्य, संरक्षक अमित अरोरा, मंडल उपाध्यक्ष सुनील रस्तोगी, मंडल सचिव मनोज रस्तोगी, का सहयोग रहा।
सर्वधर्म सेवा समिति एवं नागरिक एकता समिति ने ईसाइयों की पुलिया पर गरीबों को भोजन वितरित किया
Apr
13
2020
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: