![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_04_2020-coronavirus_4_20187047.jpg)
RGA न्यूज़ इंदौर
इंदौर, एएनआइ। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में COVID-19 संक्रमितों का आंकड़ा तीन सौ के भी पार पहुंच गया है। चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर प्रवीन जादिया ने बताया कि जिले में 22 नए मामलों की पुष्टि की गई है और अब इंदौर में कुल मामलों की संख्या 328 हो गई है।
अधिकारी के मुताबिक इंदौर में कोरोना वायरस महामारी के चलते 33 लोगों की इसकी चपेट में आकर मौत हो चुकी है। डॉक्टर जादिया ने कहा, "जिले में कोरोना वायरस के 22 नए मामलों की पुष्टि की गई है। जिसके बाद शहर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 328 पहुंच गई है वहीं कुल 33 लोगों की मौत यहां दर्ज की जा चुकी है।" इसके अलावा मध्य प्रदेश में कुल 564 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की जा चुकी है।
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 8 हजार के भी पार पहुंच चुका है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 8,844 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की जा चुकी है जबकि 308 लोगों की अब तक इसकी चपेट में आने से मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में हालात काफी खराब होते दिख रहे हैं। रविवार को राज्य में 134 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,895 हो गई है।