शहर में शुरू होगा तीसरा सीएनजी पंप 

Raj Bahadur's picture

RGANews

अब तक सीजीयूएल अपनी सहयोगी कंपनी बीपीसी पंप से सप्लाई करती रही है। अब कंपनी से आईओसी से समझौता किया है, इसे शहर में लागू किया गया है। इस समझौते के अनुसार शहर में तीसरा सीएनजी पंप भी चालू किया जाएगा। अब तक दो पंपों पर ही सीएनजी मिल रही थी। दोनों पंपों पर हर दिन वाहनों की लंबी लाइनें लगती हैं और आए दिन विवाद होते हैं। सीजीयूएल शहर के दोनों पंपों पर रोजाना 25 हजार किलो सीएनजी की बिक्री करती है। अब मिनी बाईपास पंप पर भी सीएनजी मिलने लगेगी। इस पंप पर तकनीकी परीक्षण चल रहा है। उम्मीद है कि 20 मई से सीएनजी की सप्लाई पंप से शुरू हो जाएगी। उधर, आईओसी उप महाप्रबंधक हरि अनुपम का कहना है कि कंपनी तीसरे पंप से सीएनजी की बिक्री के लिए पूरी तरह तैयार है। इससे वाहन चालकों की परेशानी कम होगी। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.