

RGA न्यूज़ मध्य प्रदेश भोपाल
भोपाल :- लॉकडाउन में अकादमिक गतिविधियां ठप होने से कई लोग चिंतित हैं, ऐसे समय में मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों ने सिर्फ 26 दिन में नौ हजार ऑनलाइन कक्षाएं लगाईं। प्रदेशभर के 19 सरकारी विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की हैं। पिछले दिनों राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की गई समीक्षा में यह जानकारी सामने आई है। समीक्षा बैठक में सभी विश्वविद्यालयों ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया था।
लॉकडाउन का असर विश्वविद्यालयों की अकादमिक गतिविधियों पर न हो, इसलिए राज्यपाल टंडन भी लगातार न सिर्फ निर्देश देते रहे बल्कि लगातार यह मॉनिटरिंग भी करते रहे कि विश्वविद्यालय और कॉलेज उन निर्देशों का पालन कर रहे हैं या नहीं। इसका असर यह हुआ कि पूरी तरह से बंद होने के बावजूद विश्वविद्यालयों का अध्यापन कार्य जारी रहा।
यह हुआ पहली बार
- लॉकडाउन में न सिर्फ विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की गई बल्कि चार हजार वीडियो लेक्चर भी विश्वविद्यालयों ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किए। इसके जरिये विद्यार्थी कभी भी अपने विषय का लेक्चर ऑनलाइन देख सकते हैं।
- विश्वविद्यालयों में ऑडियो लेक्चर के जरिये ढाई हजार कक्षाएं संचालित की गईं।
- करीब साढ़े आठ हजार पीडीएफ लेक्चर छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए।
- 398 रिसर्च पेपर का भी प्रकाशन किया गया।
यह है प्रदेश के मुख्य विश्वविद्यालयों की स्थिति
- बरकतउल्ला विवि भोपाल द्वारा 374 ऑनलाइन इन्टरेक्टिव कक्षाएं, 10 वीडियो लेक्चर, 119 पीडीएफ लेक्चर एवं 23 शोध पत्र का प्रकाशन
- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा 815 ऑनलाइन इन्टरेक्टिव कक्षाऐं, 985 वीडियो लेक्चर, 242 ऑडियो लेक्चर, 1633 पीडीएफ लेक्चर एवं 116 शोध पत्र।
- जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर द्वारा 205 ऑनलाइन इन्टरेक्टिव कक्षाएं, 205 वीडियो लेक्चर, 191 ऑडियो लेक्चर, 1269 पीडीएफ लेक्चर एवं 25 शोध पत्र।
- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर द्वारा 139 ऑनलाइन इन्टरेक्टिव कक्षाएं, 19 वीडियो लेक्चर, 80 ऑडियो लेक्चर, 165 पीडीएफ लेक्चर एवं एक शोध पत्र।
- विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा 83 ऑनलाइन इन्टरेक्टिव कक्षाएं, 21 वीडियो लेक्चर, 12 ऑडियो लेक्चर, 43 पीडीएफ लेक्चर एवं छह शोध पत्र।
- भोज ओपन विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा 300 वीडियो लेक्चर, 460 ऑडियो लेक्चर, 326 पीडीएफ लेक्चर एवं 20 शोध पत्र।
- राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा 1734 ऑनलाइन इन्टरेक्टिव कक्षाएं, 665 वीडियो लेक्चर, 56 ऑडियो लेक्चर, 1563 पीडीएफ लेक्चर एवं 10 शोध पत्र।
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय के अनुपालन में विश्वविद्यालयों के स्टॉफ और विद्यार्थियों का योगदान विशिष्ट है। विद्यार्थियों को घर पर रहते हुए, उनकी पढ़ाई की संतोषजनक व्यवस्था करने, उनके पाठ्यक्रम के अनुसार शैक्षणिक गतिविधियों का संयोजन कर विश्वविद्यालयों ने उनकी पढ़ाई का नुकसान नहीं होने दिया है। यह उपलब्धि प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपति, शिक्षक स्टॉफ और छात्र-छात्राओं के समन्वित प्रयासों का प्रतिफल है।