

RGA न्यूज़ बरेली
बरेली :-आज दिनांक 22 अप्रैल 2020 को नागरिक एकता समिति द्वारा थाना प्रेमनगर एवं सिलेक्शन पॉइंट एवं डीडी पुरम एवं को कोल्हाडापीर एवं कुतुब खाना घंटाघर पर पुलिस प्रशासन को सम्मानित करते हुए जिसमें हमारे समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे जैसे मंडल उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिटी सचिव अविनाश कुमार मुख्य महासचिव सुनील कुमार तहसील उपाध्यक्ष नितिन रस्तोगी महानगर उपाध्यक्ष मनोज कुमार ग्राम अध्यक्ष नरेश चंद्र एवं अंकित मिश्रा एवं समिति का महिला मोर्चा की उपस्थिति रही जैसे महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना रस्तोगी एवं राधा रानी एवं सपना एवं दीपमाला आदि समस्त संगठन मौजूद रहा जनता से अपील शासन के दिए गए निर्देशों का पालन करें धन्यवाद