Apr
23
2020
By Praveen Upadhayay
RGA न्यूज़ नवाबगंज बरेली शाहिद अली
नवाबगंज:- जिला बरेली के ब्लॉक भदपुरा के ग्राम पंचायत क्योलङिया के ग्राम प्रधान ने कराया तीन गांवों को सैनिटाइज आपको बताते चलें कि प्रधान पुत्र ने अपनी मौजूदगी में कराया सैनिटाइज वही प्रधान पुत्र वेद पाल का कहना है कि दो दिनों से पूरी ग्राम पंचायत को सैनिटाइज कराया जा रहा है प्रधान पुत्र का कहना है कि सफाई कर्मी भी लगन और मेहनत से साफ सफाई का कार्य कर रहे हैं वही प्रधान पुत्र वेदपाल ने लॉक डॉउन के चलते लोगों को घरों में रहने की अपील की आइए जानते हैं क्या कुछ कहा ।
News Category:
Place: