RGANews
बरेली -रमजान की शुरुआत चिलचिलाती धूम और तेज गर्मी के साथ हुई है। शुक्रवार को पारा 39 डिग्री के पार रहा। इसके बावजूद रोजेदारों के हौसले में कोई कमी नहीं थी। उन्होंने इबादत और रोजमर्रा के काम के साथ 15 घंटे, 14 मिनट का पहला इम्तिहान आसानी से पास कर लिया और कहा कि रोजा तो पता ही नहीं चला कब गुजर गया।
माहे रमजान में अधिकांश लोगों का शुक्रवार को पहला रोजा था। हालांकि देवबंद सिलसिले और शिया मसलक ने एक दिन पहले ही मान लिया था। बहरहाल तेज गर्मी के बावजूद रोजेदारों ने शुक्रवार को पूरी शिद्दत के साथ पहला रोजा रखा। इसमें नौ साल के बच्चों से लेकर 70 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं।