सर्वधर्म सेवा समिति जरूरतमंद गरीब लोगों को लगातार भोजन कर रही है वितरित

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली:- आज दिनांक 25-4-2020 को सर्वधर्म सेवा समिति के संरक्षक योगेश जायसवाल एवं  ज्ञानेश साहू के नेतृत्व में गरीब एवं असहाय जरूरतमंदों को अलखनाथ रोड एवं जज साहब की धर्मशाला पर भोजन के पैकेट वितरित किए संस्था का संकल्प है कोई भूखा न सोए के अनुसार आज भोजन वितरण किया गया इस कोरोना संक्रमण जैसी महामारी इस देश में आफत मचाई हुई इस महामारी में मजदूर वर्ग के लोग भूख से काफी त्रस्त हैं इस  लॉक डाउन के चलते काफी परेशान है मजदूरी करने जा नहीं पा रहे संस्था ऐसे लोगों को घर घर खाने के पैकेट भिजवा रही है साथ ही जनता से अपील भी कर रही है कि ज्यादातर लोग अपने घरों में ही रहे घर से बाहर ना निकले प्रशासन का सहयोग करें भीड़ एकत्रित न करें प्रधानमंत्री के निर्देशों का पालन करें इन्हीं सब कारणों से बीमारी से बचा जा सकता है आज के भोजन वितरण में संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय, संरक्षक ज्ञानेश साहू, संरक्षक योगेश जायसवाल, मीडिया प्रभारी अमित अरोरा, धीरज वैश्य, मंडल उपाध्यक्ष सुनील रस्तोगी, मनोज रस्तोगी, शंकर सिंह आदि का सहयोग रहा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.