![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/25_04_2020-coronavirus_patient_20221688.jpg)
RGA न्यूज़ पेरिस
दुनिया भर में कोरोना महामारी अब तक 28 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित भी हुए हैं जबकि मरने वालों की संख्या दो लाख को पार कर गई है। जानें दुनिया के बाकी मुल्कों का हाल... ...
पेरिस:- दुनिया भर में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या दो लाख को पार कर गई है। इस महामारी से अब तक 28 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित भी हुए हैं। पूरी तरह से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी आठ लाख को पार कर गई है। संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित यूरोप महाद्वीप हुआ है और वहां अब तक एक लाख, बीस हजार से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं। जबकि संक्रमण के 13,44,172 मामले सामने आ चुके हैं। दो तिहाई मौतें जहां अकेले यूरोप में हुई हैं, वहीं एक चौथाई मौतें अमेरिका में हुई हैं। महाद्वीप के इटली, स्पेन, फ्रांस, ब्रिटेन, बेल्जियम और जर्मनी सर्वाधिक प्रभावित देशों में शामिल हैं।
अमेरिका में 53 हजार से ज्यादा मौतें
अमेरिका में इस महामारी से अब तक 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और नौ लाख 45 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क प्रांत में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। न्यूजर्सी प्रांत में ही करीब छह हजार लोगों की जान जा चुकी है।
ब्रिटेन में मृतकों की संख्या 20 हजार के पार
ब्रिटेन में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 711 लोगों की मौत हुई है। इस तरह वहां महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 20 हजार को पार कर गया है। 20 हजार से ज्यादा मृतकों वाला ब्रिटेन पांचवां देश बन गया है। इससे आगे अमेरिका, इटली, स्पेन और फ्रांस ही हैं।
इटली में 17 मार्च के बाद सबसे कम मौतें
इटली में कोरोना का कहर कम होने के संकेत मिले हैं। शनिवार को 415 लोगों की मौत हुई। 17 मार्च के बाद एक दिन में मरने वालों की यह सबसे कम संख्या है। अब तक इस यूरोपीय देश में कोरोना महामारी से 26,384 लोगों की जान जा चुकी है और 1,95,351 लोग संक्रमित हुए हैं।