हापुड़:-7 पॉजिटव कोरोना मरीज मिलने से संख्या हुई 25

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ हापुड़ प्रमोद शर्मा

हापुड़ जनपद में 7 कोरोना संक्रमित मरीजो के मिलने से कुल मरीजों की संख्या बढकर 25 हो गयी है। जिससे पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थय विभाग में हडकंप व्याप्त हो गया । डीएम अदिति सिंह का कहना है कि आज प्राप्त हुई रिपोर्ट में कुल 7 पोजिटिव रिपेार्ट प्राप्त हुई है। जिसमेें 2 कुराना में 1 बक्सर 2 सलाई 1 गौंदी व 1 मरीज गढ गेट पुलिस चैकी निवासी है। सीएमओ रेखा शर्मा का कहना है कि सभी नये मरीजों को गढ रोड स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराकर ईलाज शुरू कर दिया गया है। वहीं मरीजो के परिजनो के मेडिकल क्वारनटाईन कर दिया गया है । बता दें रमजान के दूसरे रोज 7 पोजिटिव मरीज मिलने से जनपद में भय व्याप्त है। एडीएम जयनाथ यादव ने जानकारी पर बताया कि 6 लोगों को मेडिकल क्वारन्टाईन जबकि 1 को तहसील क्वारान्टाईन में रखा गया था बता दें सभी पोजिटिव मरीज फिरोजाबाद में एक धार्मिक सभा में भाग लेकर आये  थे। 

    
कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में सैनिटाइज को जाती टीम

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.