यूपी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दो हजार के पार, कई जिलों में दो सौ से अधिक मरीज 

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रहा है। प्रदेश में अब तक 60 जिले कोरोना से प्रभावित हैं और यहां कुल मरीजों की संख्या 2053 तक पहुंच गई है। इनमें से 399 मरीज अब तक ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। मंगलवार देर रात तक यहां कोरोना के 66 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 17 मरीज अकेले आगरा के हैं। पिछले 24 घंटों में यहां दो और मौतें हुई हैं। अब तक आगरा में 12 मौतें हो चुकी हैं। कानपुर में भी एक मौत के साथ अब यहां जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या चार हो गई है। पूरे प्रदेश में अब तक 34 लोगों की जान कोरोना के कारण जा चुकी है।

सबसे ज्यादा 12 मौतें आगरा में, छह मुरादाबाद में, पांच मौतें मेरठ में,कानपुर में चार और लखनऊ, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और श्रावस्ती में एक-एक मरीज की मौत हुई है।  बीते 24 घंटों में आगरा में 17 ,लखनऊ में पांच, गाजियाबाद में दो, नोएडा में एक, कानपुर में आठ, मुरादाबाद में पांच, वाराणसी में 12, जौनपुर में तीन, मेरठ में दो, बांदा में एक, रायबरेली में एक, बिजनौर में एक, मथुरा में दो, संभल में एक,संतकबीर नगर में दो, गोंडा में एक, अलीगढ़ में एक और जालौन में एक के साथ 66 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। 

किस जिले में कितने मरीज -

अब तक मिले मरीजों में आगरा में 401, लखनऊ में 201, गाजियाबाद में 60, नोएडा में 134, लखीमपुर-खीरी में चार, कानपुर नगर में 205, पीलीभीत में तीन, मुरादाबाद में 109, वाराणसी में 50, शामली में 27, जौनपुर में आठ, बागपत में 15, मेरठ में 94, बरेली में सात, बुलंदशहर में 50 , बस्ती में 23, हापुड़ में 26, गाजीपुर में छह,आजमगढ़ में आठ, फिरोजाबाद में 100, हरदोई में दो, प्रतापगढ़ में सात, सहारनपुर में 181, शाहजहांपुर में एक, बांदा में चार, महाराजगंज में छह, हाथरस में चार, मिर्जापुर में तीन, रायबरेली में 44, औरैया में 10, बाराबंकी में एक, कौशाम्बी में दो, बिजनौर में 31, सीतापुर में 20, प्रयागराज में चार, मथुरा में 12, बदायूं में 16, रामपुर में 21, मुजफ्फरनगर में 18, अमरोहा में 25, भदोही में एक, कासगंज में तीन, इटावा में दो, संभल में 14,उन्नाव में एक, कन्नौज में सात, संतकबीरनगर में 23  ,मैनपुरी में पांच, गोंडा में दो, मऊ में एक, एटा में तीन, सुलतानपुर में तीन, अलीगढ़ में 24, श्रावस्ती में पांच, बहराइच में नौ, बलरामपुर में एक, अयोध्या में एक जालौन में तीन, झांसी में एक और गोरखपुर में एक  मरीज संक्रमित हैं।

मंगलवार  को  64 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 2053 मरीजों में से 462 ठीक होकर घर वापस चले गए हैं। इनमें आगरा के 71, लखनऊ  के 40, गाजियाबाद के 31, नोएडा के 79, लखीमपुर के चार, कानपुर के 17, पीलीभीत के दो, मुरादाबाद के आठ, वाराणसी के आठ, शामली के 21, जौनपुर के चार, बागपत के 11, मेरठ के 46, बरेली के छह, बुलंदशहर के नौ, बस्ती के 13,हापुड़ के पांच, गाजीपुर के पांच, आजमगढ़ के चार, फिरोजाबाद के तीन, हरदोई के दो, प्रतापगढ़ के छह, सहारनपुर के 11, शाहजहांपुर का एक, महाराजगंज के छह,हाथरस के चार, मिर्जापुर का एक, औरैया के चार, बाराबंकी का एक, कौशाम्बी के दो, बिजनौर का एक, सीतापुर के 14, प्रयागराज का एक, मथुरा का एक, रामपुर के पांच, बदायूं का एक, मुजफ्फरनगर के छह अमरोहा के छह , इटावा का एक और कन्नौज का एक है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.