![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/relatives_of_the_person_who_died_from_covid_19_and_his_mother_report_positive_1588182374.jpg)
RGANEWS
कोविड-19 से हजियापुर के युवक की बीते मंगलवार की देर रात एसआरएमएस में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले मे कोरोना वायरस संक्रमण से यह पहली मौत है। युवक का चार दिन से एसआरएमएस में इलाज चल रहा था। रात में मृतक के एक रिश्तेदार और उसकी मां की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पाजीटिव आई है। साथ ही एसआरएमएस में 3 डाक्टर, 3 पैरामेडिकल स्टाफ का पूल सैंपल भी जांच में पॉजिटिव निकला है।
नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. रंजन गौतम ने कोरोना संक्रमित युवक की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अभी तक यह ट्रेस नहीं हो पाया है कि उसे कोरोना कैसे हुआ था क्योंकि उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। ब्रह्मपुरा में रहने वाले एक रिश्तेदार और उसकी मां की प्राथमिक जांच रिपोर्ट में कोविड-19 का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। साथ ही एसआरएमएस में एक पूल सैंपल भी कोरोना पॉजिटिव आया है। अब पूल में शामिल सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का अलग-अलग सैंपल जांच के लिए आईवीआरआई भेजा जाएगा।
दरअसल, हजियापुर में रहने वाला युवक झोलाछाप था और घर पर लोगों को दवा देता था। चार दिन पहले उसे एसआरएमएस में भर्ती किया गया था। वह डायबिटिज का मरीज था और हृदयरोग का भी इलाज चल रहा था। संदेह होने पर उसका सैंपल लिया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव आया था। मंगलवार देर रात संक्रमित की मौत के बाद बुधवार को फिर से सीएमओ कार्यालय को सेनिटाइज किया गया। प्रशासन ने हजियापुर को आने जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए हैं।