![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29ALAP2119_BERSER_1588195248_1588195248.jpg)
RGANEWS
रामनगर ब्लाक क्षेत्र के गांव शहबाजपुर में कोरोना संक्रमित युवक के पाए जाने के बाद अफसरों का अमला गांव की ओर दौड़ा, पूरा गांव सील कर दिया गया है। थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। सीडीओ ने अन्य अफसरों के साथ गांव का दौरा किया और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुम्बई से आए आरिफ और रफी को जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। इनमें से आरिफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ जाने पर हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार रात में ही उसके परिवार के 32 लोगों को अस्पताल ले जाया गया। बुधवार को पूरे दिन गांव में जिले के आला अफसर डेरा डाले रहे। गांव के लोग दहशत में हैं। गांव के सभी छह रास्तों को बेरिकेटिंग कर बंद कर दिया गया और पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। नौ टीमें लगाकर 27 स्वास्थ कर्मी घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग का काम कर रहे हैं। हर छह घंटे पर गांव को फायर बिग्रेड गाड़ी से सेनेटाइज कराने का इंतजाम किया गया है।
गांव में पहुंचे आला अफसर
गांव में सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग, एडीएम, डीपीआरओ, एसपी देहात डा. संसार सिंह, एसडीएम कमलेश कुमार सिंह, सीओ रामप्रकाश, एडीओ करन सिंह, बीडीओ, सिरौली इंस्पेक्टर राहुल सिंह ने गांव में व्यवस्थाएं की।