हापुड़: मामूली विवाद में किसान   को गोली मारी अस्पताल में मौत

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ प्रमोद शर्मा हापुड़ ब्यूरो चीफ

फुफेरे भाई की मामूली कहा सुनी मे ममेरे भाईयों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी पीपी सिंह का कहना है कि हत्यारोपी एक भाई को गिरफतार कर लिया गया है। जबकि दूसरे की तलाश सरगर्मी से जारी है। पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहोल में शुक्रवार को मृतक का शव पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सुपर्द-ए-खाक कर दिया गया है। मृतक के भांजे शाहरूख ने तहरीर में बताया कि गांव बदरखा में बृहस्पतिवार दोपहर 4 बजे जंगल से साईकिल पर लौटकर वापस आ रहे किसान आलमगीर को उसके ममेरे भाई हाजी अजमत ने अपने भाई छोटे खां के साथ मिलकर पेट में अवैध तमंचे से गोली मार दी। सूचना पर घायल का भांजा शाहरूख व ग्रामीण खालिद बाईक से घायल को कोतवाली ले गये। जहां से उसे ईलाज के लिए सामूदायिक स्वास्थय केन्द्र भेज दिया गया । जहां किसान आलमगीर की मौत हो गयी। वारदात के संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल तोमर ने मृतक के भांजे की तहरीर पर हत्यारोपी हाजी अजमत व छोटे खां के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि रात्रि में पुलिस ने भागदौड कर आरोपी अजमत को गिरफतार कर लिया है। जबकि उसका भाई छोटे खां अभी फरार है। हत्याकांड में प्रयुक्त तमंचे व फरार हत्याआरोपी छोटे खां उर्फ हसमत की तलाश को पुलिस टीमें लगा दी गयी है। जल्द ही आरोपी को गिरफतार कर लिया जायेगा। वहीं पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि बुधवार को गेहूं कटाई को लेकर खेत पर हुयी मारपीट के कारण आलमगीर की हत्या हुई है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.