
अभिभावक संघ की बैठक में संरक्षक सहित तमाम लोग
RGA न्यूज बिजनौर
बिजनौर : बिजनौर अभिभावक संघ की बैठक में संरक्षक नृपेन्द्र देशवाल ने कहा कि उत्तराखंड की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी सस्ती व सुलभ-सुरक्षित शिक्षा प्रणाली लागू किया जाए। कहा कि निजी विद्यालय शिक्षा शुल्क में देरी होने पर विलंब शुल्क वसूला जाता है। यह पूर्णत : अवैध है, लेकिन जिला प्रशासन की ढील के कारण उनके हौसले बुलंद है।
शनिवार को जिला कार्यालय गीता नगरी में हुई बैठक में हितेश विश्नोई एडवोकेट, विजय मोहन गुप्ता ने कहा कि जुलाई माह से संगठित होकर स्कूलों के खिलाफ महाभियान चलाया जाएगा। हितेश विश्नोई की अध्यक्षता एवं अभिषेक वत्स के संचालन में हुई बैठक में खालिद अली, गुलशेर आलम, राजवीर ¨सह, अतुल विक्रम ¨सह, शांतनु विश्नोई, हवी, रंजीत ¨सह, परवेन्द्र, हनी, नवीन, राजा, अतुल आदि उपस्थित रहे। बैठक के बाद अभिभावक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कलक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में जारी शासनादेश सख्ती से लागू कराने, अवकाश के दौरान डेढ़ माह की फीस माफ कराने, अभिभावकों की मासिक बैठक कराने आदि समस्याओं का समाधान की मांग की।