रेत में बिखरेगी भारत की सांस्कृतिक अदभुत आभा

Praveen Upadhayay's picture

कुंभ में फूड कोर्ट के साथ बनाया जाएगा कन्वेंशन हाल

29 राज्यों की कला-संस्कृति का होगा प्रचार-प्रसार

RGA न्यूज इलाहाबाद 

इलाहाबाद : भिन्न-भिन्न कला व संस्कृति भारत के गौरवपूर्ण विरासत को संजोए हैं। हर प्रदेश का गायन, नृत्य व हस्तशिल्प उसकी पहचान है, जिसे जानने व समझने के लिए उस प्रदेश में जाना पड़ता है। लेकिन जनवरी माह से प्रयाग में लग रहे कुंभ पर्व में देश के 29 प्रदेशों की कला व संस्कृति की आभा संगम तट पर बिखरने वाली है, जिसका आसानी से दीदार किया जा सकेगा। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए मेला क्षेत्र में फूड कोर्ट व कन्वेंशन हाल का निर्माण कराया जाएगा। इसके जरिए हर कोई सारे प्रदेश के खान-पान, उनकी कला, संस्कृति, पहनावा को जान सकेगा।

कुंभ मेला के 20 सेक्टर में कन्वेंशन हाल बनाया जाएगा। यह झूंसी, अरैल, बक्शी बांध के नीचे, परेड ग्राउंड व रसूलाबाद घाट के पास बनाया जाएगा। इसमें उत्तर, पूर्वी, दक्षिणी व उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र अंतर्गत आने वाले राज्यों के सांस्कृतिक आयोजन को दिखाया जाएगा। इसके अलावा कन्वेंशन हाल में हस्तशिल्प, मूर्तिकला व चित्रकला की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

खान-पान का ले सकेंगे जायका

कुंभ मेला में पहली बार फूड कोर्ट का संचालन किया जाएगा। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने अभी हाल में पर्यटन विभाग व संस्कृति विभाग के आलाधिकारियों के साथ बैठक करके योजना को मूर्त रूप दिया है। मेला क्षेत्र में बनाए जाने वाले फूड कोर्ट के जरिए देश के विभिन्न प्रांतों के खानपान का जायका पर्यटकों को उपलब्ध कराया जाए

मई से शुरू होगा काम

मेला क्षेत्र में बनाए जाने वाले कन्वेंशन हाल के निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया इसी सप्ताह पूरी कर ली जाएगी। जबकि मई के अंतिम सप्ताह तक फूड कोर्ट को लेकर कार्ययोजना तैयार कर ली जाएगी।

वर्जन

फूड कोर्ट के जरिए देश-विदेश के लोगों को अलग-अलग राज्यों के खान-पान की खासियत से जोड़ा जाएगा। वहीं कन्वेंशन हॉल के जरिए हर प्रदेश की कला-संस्कृति का प्रचार-प्रसार होगा। यह दोनों कार्यो की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

-विजय किरन आनंद, कुंभ मेलाधिकारी

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.