![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_05_2020-covid_de_20245481.jpg)
RGA न्यूज़ लखनऊ उत्तर प्रदेश
CoronaVirus Positive in UP ग्रीन जोन के जिले अमेठी तथा कुशीनगर में भी एक-एक पॉजिटिव केस मिलने के बाद अब अन्य ग्रीन जोन के जिलों को इसके कहर से बचाने की कवायद जारी है।..
लखनऊ:- बड़ी महामारी कोरोना वायरस का उत्तर प्रदेश में भी रूप काफी बड़ा होता जा रहा है। इसके संक्रमण से प्रदेश में अभी तक 59 लोगों की मौत हो गई, जबकि प्रदेश के 75 में से 66 जिले इसकी चपेट में आ गए। प्रदेश में अब 2842 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमें से आगरा में सर्वाधिक 630, कानपुर में 272 तथा लखनऊ में 246 हैं। आगरा में सर्वाधिक मौत भी हुई है। प्रयागराज में तो एक ही परिवार के पांच लोग पॉजिटिव हैं।
मंगलवार को ग्रीन जोन के जिले अमेठी तथा कुशीनगर में भी एक-एक पॉजिटिव केस मिलने के बाद अब अन्य ग्रीन जोन के जिलों को इसके कहर से बचाने की कवायद जारी है। प्रदेश में मंगलवार को भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के कारण लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है। इसके बीच अच्छी बात यह है कि मुरादाबाद तथा पास के जिलों से आज एक भी पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है। किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में आज 610 सैंपल की रिपोर्ट में 26 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 14 आगरा, नौ कानपुर, दो सहारनपुर तथा एक पॉजिटिव फिरोजाबाद से है। इनके साथ ही बहराइच में दो तथा औरैया में एक संक्रमित मिला है।
ग्रीन जोन कुशीनगर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस
प्रदेश में अभी तक ग्रीन जोन रहे कुशीनगर में भी एक कोरोना पॉजिटिव केस मिल गया। यहां के हाटा कोतवाली के ढाढ़ा खुर्द गांव के टोला बेलवनिया निवासी एक छात्रा (16) की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वह कानपुर के आसरा आवास कालोनी हर्ष नगर (निकट ब्रम्ह नगर चौराहा) से 30 अप्रैल को चलकर एक मई को जीजा के साथ ट्रक से यहां पहुंची थी। वह कानपुर में रहकर पढ़ाई करती है। दो मई को ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग की। संदेह होने पर उसे सेवरही सीएसची के आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटाइन करा दिया। वहां से उसका नमूना मेडिकल कॉलेज गोरखपुर जांच के लिए भेजा गया। सोमवार को जांच रिपोर्ट स्पष्ट नहीं मिली तो दोबारा नमूना भेजा गया। मंगलवार की रिपोर्ट पाजिटिव मिली। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ढाढ़ा खुर्द को सील कर दिया। छात्रा के माता-पिता के साथ भाई को भी सेवरही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटाइन करा दिया है। ट्रक से सलेमगढ़ में सामान उतरवा रहे कसया थाना क्षेत्र के गांव परसौनी मुकुंदहा की छात्रा के जीजा को भी पुलिस ने सेवरही सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटाइन करा दिया है।
अमेठी में कोरोना का पहला संक्रमित
अमेठी में बीती एक मई को अपने 28 साथियों के साथ अजमेर से लौटी महिला की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। जिला प्रशासन ने अजमेर से लौटने वाले सभी लोगों को पहले से यहां पर अलग-अलग क्वॉरंटाइन कर रखा था। इसके बाद 28 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था जिनमें मंगलवार सुबह रिपोर्ट प्राप्त हुई। सात लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई जबकि कमरौली निवासी 45 वर्षीय महिला शाहबानो की रिपोर्ट शाह बानो की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। डीएम अरुण कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एहतियात के तौर पर एक मई को ही सभी को मुसाफिरखाना के ए एच इंटर कॉलेज में अलग-अलग क्वारंटीन किया गया था।
सिद्धार्थनगर में 10 पॉजिटिव
सिद्धार्थनगर जिले में मंगलवार को दस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सभी सदर तहसील के गंगा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में क्वारंटाइन हैं। इसके पहले दो पॉजिटिव मिले थे। इस तरह पॉजिटिव की संख्या कुल 12 हो गई है।
बांदा में डॉक्टर समेत दस संक्रमित
बांदा में मंगलवार को दस कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से जिले में दहशत काफी बढ़ गई है। इन दस में एक चिकित्सक और एक महिला भी शामिल हैं। अब बांदा में संक्रमितों की संख्या 17 पहुंच गई है। जिला अब ऑरेंज से रेड जोन में जाने वाला है। मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि दो मई को 38 के सैंपल भेजे गए थे। जिनमें 10 पॉजिटिव आये हैं। इनमें नौ लोग पहले से ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। तिंदवारी क्षेत्र के पॉजिटिव निकले डॉक्टर के साथ पत्नी व बेटे को भी मेडिकल कालेज में रखा गया है। तिंदवारी पीएचसी को सील कर दिया गया है।
प्रयागराज में एक परिवार में ही पांच पॉजिटिव
प्रयागराज के लूकरगंज में पॉजिटिव मरीज सिविल इंजीनियर के परिवार के तीन और सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें इंजीनियर के भाई, दूसरे भाई की पत्नी और उनकी सास की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं।मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में हुई जांच के बाद नोडल अधिकारी डा. ऋषि सहाय ने इसकी पुष्टि की है। इंजीनियर के अलावा उनकी पत्नी में भी दो दिन पहले कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। दोनों इस समय एसआरएन अस्पताल में भर्ती हैं। इंजीनियर के परिवार में कुल 20 लोग है, जिसमें 11 लोगों की जांच हो चुकी है। नौ की जांच और होने जा रही है। इसमें भी कुछ लोग पाजिटिव आ सकते हैं। एक ही परिवार में पांच लोगों में कोरोना होने से चिंता बढ़ गई। अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हो गई है।
कानपुर में चार और कोरोना पॉजिटिव, संख्या 272
कानपुर में मंगलवार दोपहर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कोविड-19 लैब की जांच रिपोर्ट में चार और कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसमें एक-एक मुन्ना पुरवा व कर्नलगंज और दो चमनगंज के हैं। जिले में मंगलवार को कोराेना पॉजिटिव की संख्या 272 पहुंच गई है, जिसमें छह की मौत हो चुकी है, जबकि 34 स्वस्थ हो चुके हैं। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से मंगलवार दोपहर 66 सैंपल की रिपोर्ट में चार कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जबकि 62 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसमें चमनगंज स्थित हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज में हॉट स्पॉट क्षेत्र से क्वारंटाइन की गई 40 वर्षीय महिला एवं 24 वर्षीय युवक है। इसके अलावा मुन्ना पुरवा का 30 वर्षीय युवक एवं कर्नलगंज का 30 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी को अस्पतालों में शिफ्ट कराया जा रहा है।
देवरिया के क्वॉरंटाइन सेंटर में मारपीट करने वाला भेजा गया जेल
देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पिपरा मदन गोपाल में क्वारण्टाइन सेंटर में रह रहे रामसागर गुप्ता की पिटाई के मामले में पुलिस ने आरोपित जौहर उर्फ जहूर पुत्र इसराइल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पिपरा मदनगोपाल गांव निवासी रामसागर गुप्ता मुरादाबाद से दो मई को गांव आए। जिसके बाद ग्राम प्रधान ने उनको गांव के स्कूल में क्वारनटाइन करा दिया। सोमवार को गांव के जौहर उर्फ जहूर पुत्र इसराइल ने क्वारनटाइन सेंटर में घुस कर उनको बेल्ट तथा डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने घटना का संज्ञान लिया और रामपुर कारखाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।