RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ चंपावत
शर्तो के साथ मिली छूट के बाद शराब की दुकानें खुलने की उम्मीद से लोग बाजार उमड़ गए लेकिन दुकानें नहीं खुली।...
चम्पावत/लोहाघाट:- शर्तो के साथ मिली छूट के बाद शराब की दुकानें खुलने की उम्मीद से लोग काफी उत्साहित दिखे। सोमवार सुबह बाजार तो खुला, लेकिन शराब की दुकान न खुलने से इसके शौकीनों को बड़ा झटका लग गया। वहीं अपनी मांगों को लेकर शराब कारोबारी भी अड़े रहे। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने पर ही वे दुकानें खोलेंगे।
लॉकडाउन के 40 दिन बाद सोमवार को शराब की दुकानें खुलने की उम्मीद से इसके शौकीन काफी खुश नजर आ रहे थे, लेकिन ठेकेदारों ने दुकानें नहीं खोलीं। ठेकेदारों ने सरकार से लॉकडाउन के दौरान बंदी के 40 दिनों का अधिभार व टैक्स माफ करने की माग की है। आबकारी विभाग के अधिकारी ठेकेदारों से वार्ता का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। उधर, दुकान खुलने की आस में शौकीन लोग सुबह से ही दुकानों के आसपास एकत्र हो गए थे। करीब 11 बजे तक दुकान न खुलने पर घरों को लौट गए। बाजार में 50 फीसद भीड़ सिर्फ शराब खरीदने वालों की थी। जिला आबकारी अधिकारी तपन पांडे ने बताया कि दुकानदारों से बात करने का प्रयास किया जा रहा है। उनकी मांगों को लेकर प्रस्ताव बनाकर शासन में भेज दिया गया है। शासन द्वारा निर्णय मिलने के बाद ही कोई कार्यवाही हो सकती है। दुकान खोलने के लिए शराब कारोबारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह स्थिति जनपद के सभी आबकारी दुकानों में देखने को मिली। कुछ लोग तो दोपहर तक शराब मिलने की उम्मीद में घूमते रहे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।