![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
बरेली -एक घर में चेकिंग करने पहुंची टीम को घर में घुसने पर मारपीट का सामना करना पड़ा। एक दबंग परिवार ने बिजली विभाग के रीडर को दौड़ाकर पीटा। मशीनें तोड़ दी गईं। बिजली विभाग की तरफ से बारादरी थाने में मारपीट करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बिजली विभाग के मीटर रीडर हरीश कुमार शनिवार को लगभग 10:30 बजे जगतपुर मेें बिजली घर के सामने लक्ष्मी चाट वाली गली में गए थे। उपभोक्ता मुनव्वर अली मंसूरी का हजारों रुपये का बिल बकाया था। आरोप है कि उसने परिवार के साथ मिलकर रीडर को घेर लिया, गालियां देते हुए उसकी पिटाई कर दी और कपड़े फाड़ दिए। रीडिंग की मशीन भी तोड़ दी गई। किसी तरह बचकर हरीश कुमार वहां से भागे और बिजली विभाग के वरिष्ठ साथियों को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में बिजली विभाग के लोग मुनव्वर के घर पहुंचे, लेकिन उसने किसी को भी घर में घुसने नहीं दिया। जमकर गहमागहमी के बाद सभी बारादरी थाने पहुंचे और मुनव्वर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।