

RGA न्यूज़ इस्लामनगर बदायूं
इस्लामनगर कस्बा के पास सहसवान रोड स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर के दो बच्चों की गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। काफी देर तक मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही। परिजन दोनों बच्चों का शव लेकर अपने गांव चले गए।...
इस्लामनगर (बदायूं) : इस्लामनगर कस्बा के पास सहसवान रोड स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर के दो बच्चों की गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। काफी देर तक मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही। परिजन दोनों बच्चों का शव लेकर अपने गांव चले गए। थाना क्षेत्र के गांव लभारी के लोग सहसवान रोड पर मौजूद ईंट भट्ठे पर ईंट पाथने का काम करते हैं। उनके बच्चे भी भट्ठे पर ही रहते हैं तो कुछ काम निपटाने के बाद अपने गांव चले जाते हैं। गुरुवार को सुबह के वक्त भट्ठे पर ईंट पाथने वाले धीरेंद्र का पांच वर्षीय पुत्र अभिषेक और सात वर्षीय पुत्री ज्योति खेलते वक्त धीरेंद्र के पास से दूर चले गए। धीरेंद्र को लगा कि वह भट्ठा परिसर में ही खेलते होंगे। इसी बीच बच्चे गहरे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरे। इससे दोनों की मौत हो गई। काफी देर तक बच्चे दिखाई नहीं दिए तो परिजन उनकी तलाश करते हुए इधर-उधर देखने लगे। इसी दौरान किसी ने बताया कि दोनों बच्चे गड्ढे में पड़े हैं। परिजन और भट्ठे पर काम कर रहे अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों बच्चों के शव पानी में तैर रहे हैं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस तक पहुंचाने की बात कही, लेकिन परिजनों ने इन्कार कर दिया। वह शवों को अपने गांव ले गए। इस्लामनगर एसएचओ जसवीर सिंह का कहना है कि मामले की सूचना परिजनों की ओर से नहीं दी गई। फिर भी वह पुलिस भेजकर मामले की जांच कराएंगे।