![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज बरेली
सर्वधर्म सेवा समिति के कार्यालय छोटी बमनपुरी में आज एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से तय हुआ की क्षेत्र में जितने भी कुत्ते हैं अपने अपने क्षेत्र में कुत्तों को भोजन की व्यवस्था कराने हेतु एक बैठक हुई आए दिन अखबारों में खबरें देखने को मिलती हैं की खूंखार कुत्ते ने उस बच्चे को नोच लिया बच्चा घायल हो गया आखिर यह नौबत आती क्यों है इसका कारण सिर्फ एक है जो शहर और क्षेत्र में कुत्ते हैं वह अधिकांश भूखे रहते हैं जिसके कारण कुत्तों के अंदर चिड़चिड़ापन आ जाता है और वह काटने पीटने को आमादा हो जाते हैं यदि आदमी एहसास करें की भूख मनुष्य को ही लगती है ऐसा नहीं है भूख जानवरों को भी लगती है परंतु एहसास नहीं होता है हम लोगों को कि यह भूखा है यदि एहसास हो तो यह कुत्ते जो रात में हम सब की रखवाली करते हैं रात में भोंकते हैं क्यों भोंकते हैं इसका कारण आदमी नहीं जानने की कोशिश करता है कुछ कुत्ते तो भूख के कारण परेशान होते हैं और कुछ कुत्ते हमारे घरों की रखवाली करने के कारण भोंकते हैं तो ऐसे जानवरों को हम सब साथ मिलकर एक संकल्प लें इनको भूखा न रहने दिया जाए हर व्यक्ति अपने घर के भोजन से बचा हुआ भोजन या महीने में कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए जो इन कुत्तों के पेट को भर सके और यह कुत्ते हिंसक होने से बचें मेरा जनता से अनुरोध है किस सर्वधर्म सेवा समिति की इस पहल में कौन-कौन साथ देता है या देगा वह कमेंट में अपना नंबर डालें एवं अपना सुझाव दें हो सकता है हम इन जानवरों की मदद करते हैं तो शायद ही ईश्वर हमारे प्रत्येक कार्य में मदद जरूर करेगा।
______________________
प्रवीण उपाध्याय (सचिव)
सर्वधर्म सेवा समिति उत्तर प्रदेश बरेली
संपर्क करें:-
9528988833