![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200510-WA0008.jpg)
RGA न्यूज़ रिपोर्टर राहुल मेहता चंडीगढ़
हैप्पी मदर्स डे:- दुनिया में माँ का दर्जा सबसे ऊँचा
चंडीगढ़- 10 मई-(राहुल मेहता)-- इस मदर्स डे पर कुछ इस तरह बयां किया इन महिला पुलिस अधिारीयों और समाजसेविकायों ने:- कहा की इस दुनिया में माँ का दर्जा सबसे ऊँचा है.! महिला पुलिस अधिकारीयों ने बताया की आज हम जो भी इस मुकाम पर है वह सिर्फ अपनी माँ के बदौलत हैं.! उन्होंने बताया की माँ के ाँट और प्यार ने आज हमे इस मुकाम पर पहुँचाया है और आज हम अपने बच्चों को भी अपने माँ के द्वारा दिए गए संस्कारो पर चलने के लिए कहते हैं.! इस दुनिया में माँ ही एक ऐसा दर्जा है जो की हमे बच्पन से लेकर बड़े होने तक उनके ही दिए हुए संस्कारो पर चलाा है और इस संसार में सबसे पहले भगवान ा रूपिर्फ हमारी माँ है जिसने हमे इस पावन धरती पर जन्म दिया और हमे बचपन े लेकर आज इस पुलिस अधिकारी बनने तक हमारा साथ निभाया.! कुछ महिला अधिकारीयों ने रोते हुए अपनी माँ के बारे में प्यार के शब्द बताये और कुछ ने खुश होकर अपनी माँ को गले लगाकर कुछ शब्द व्यतीत किये.! ऐसे में चंडीगढ़ पुलिस की महिला एसएसपी नीलांबरी जगादले ने बताया की वह भी अपनी बेटी को अपने माँ के दिए हुए संस्कारो पर चलने को समझाती हैं और उन्होंने कहा की माँ की हमारे लिए भगवान का रूप हैं जिन्होंने आज हमे इस बड़े मुकाम पर पहुँचाया और आज हम भी इस मुकाम पर पहुंचकर अपने माँ बाप का ही नाम रोशन करते हैं.! सभी महिला पुलिस अधिकारीयों ने आज पूरी विश्व की महिलाओं को हैप्पी मदर्स डे कहा और यह भी कहा की अपनी माँ की इज़्ज़त हमेशा करना क्यूंकि भगवन की पूजा करने से पहले भी हमे अपनी जगत जननी माँ की पूजा करनी चाहिए जिनकी वजह से हम आज इस मुकाम पर हैं.! उन्होंने कहा की आज माँ के परिश्रम, प्यार और उनके आशीर्वाद से आज हम अपना नाम ही नहीं बल्कि माँ बाप का नाम रोशन करते आये हैं.! ऐसे में एसपी अंजुम आरा, डीएसपी पलक गोयल, डीएसपी मीनाक्षी, सब इंस्पेक्टर हर्षजोत कौर, एएसआई करमजीत कौर, आशा ठाकुर, एसएचओ नेहा चौहान, कांग्रेस कमेटी की महिला अध्यक्ष बलजीत कौर, समाजसेविका नेहा शर्मा सहित सभी महिला पुलिस अधिकारीयों ने विश्व की सभी माँ को हैप्पी मदर्स डे कहा और सच में पत्रकार राहुल मेहता ने भी अपनी माँ के बारे में कहा की उनकी माँ उनके लिए भगवान का रूप हैं.!