राजा मार्बल पर पड़ा व्यापार कर का छापा

Raj Bahadur's picture

RGANews

व्यापार कर विभाग की टीम ने पीलीभीत बाईपास स्थित राजा मार्बल प्रतिष्ठान पर अचानक छापामार कार्रवाई कर स्टॉक में भारी मात्रा में गड़बड़ी पकड़ी है। फर्म मालिक ने एक अघोषित गोदाम भी बना रखा था। टीम ने इस गोदाम में करीब 15 लाख रुपये का स्टॉक सीज किया है।

राजा मार्बल प्रतिष्ठान पर कथित टैक्स चोरी की जानकारी मिलने पर एडिशनल कमिश्नर एसपी सिंह ने विशेष अनुसंधान इकाई से छापा कार्रवाई कराई। शनिवार दोपहर में पहुंची टीम ने पीलीभीत बाईपास स्थित राजा मार्बल फर्म की कारोबारी जांच की। इसमें व्यापारी के व्यापार स्थल पर भारी मात्रा में स्टॉक पाया गया। घोषित स्टॉक के अतिरिक्त व्यापारी द्वारा एक गोदाम हार्टमैन स्कूल के पास बनाया हुआ था, जिसकी जानकारी विभाग में नहीं की गई थी। इसलिए टीम ने लगभग 15 लाख रुपए का अघोषित स्टॉक इस गोदाम में सीज किया गया है
सिंह ने बताया कि व्यापारी ने जीएसटी लागू होने के उपरांत जुलाई के अतिरिक्त किसी भी महीने का कोई नक्शा दाखिल नहीं किया था। अगस्त 2017 से अप्रैल 2017 तक लगभग 80 लाख रुपये की बिक्री ऐसी पाई गई जिस पर न तो व्यापारी ने कर जमा किया है और न ही इस कारोबार की टैक्स विवरणी दाखिल की गई है। उन्होंने बताया कि व्यापारी से पेनल्टी जमा कराकर स्टॉक अवमुक्त किया जाएगा। जांच टीम में संजय मिश्रा, विजय कुमार, अभिषेक चतुर्वेदी, मनीष कुमार, नितिन बाजपेयी आदि अफसर शामिल रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.