![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20200511_221412.jpg)
बरेली से जावेद सईद खान की रिपोर्ट
बरेली आम आवाज ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शारिक अली बरेली शहर में पहले से ही काफी चर्चित हैं अब जिस समय पूरी दुनिया व भारतवर्ष कोरोना जैसी भयंकर महामारी से लड़ रहे हैं वहीं शारिक अली भी अपने साहस के साथ बरेली के हर गली हर मोहल्ले मैं जा जाकर लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं 25 मार्च से आज तक शहर के मुख्य जगह जैसे मस्जिद मंदिर गुरुद्वारा चर्च पुलिस ऑफिस को सैनाटाइज़ कर रहे हैं।गरीब मजदूर राहगीर को खाना खिलाने का कार्य भी कर रहे हैं।जिले में गरीब तबके के लोगो को कच्चा राशन भी पहुँचा रहे हैं।आम आवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शारिक अली इस मुश्किल घड़ी में जाती धर्म से हटकर हर गरीब परेशान की मदद कर रहे हैं व बीमारो को दवा भी पहुँचा रहे हैं।हाइवे पर पैदल आते हुए मजदुरो के लिए भोजन पानी दवाई की व्यस्था कर लोगो की मदद कर रहे हैं। व शहर के मोहल्ले में जाकर मास्क भी बाट रहे हैं।शारिक अली ने कहा कोरोना महामारी एक जानलेवा बीमारी हैं।सभी लोग अपने घर रहे और सरकार ने जो निर्देष दीए हैं उनका पालन करे।लोगो की मदद कर रही आम आवाज की पूरी टीम।
सय्यद ख़ुर्रम परवेज। मोहसिन अख्तर।शहरोज़ बुखारी नदीम बाबू रेहान एहसान खान अंकुर श्रीवास्तव मंजीत सिंह सय्यद तबरेज अली हाफिज अफजल।
सभी लोग बाखूबी अपना फर्ज निभा कर लोगो की हरसंभव मदद कर रहे हैं