RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ तुलसी शर्मा चंपावत
परिवहन निगम के बस चालकों ने सहायक महाप्रबंधक को ज्ञापन भेजकर पीपीई किट उपलब्ध कराने की मांग की।...
लोहाघाट : परिवहन निगम के बस चालकों ने सहायक महाप्रबंधक को ज्ञापन भेजकर पीपीई किट उपलब्ध कराने और उनके भोजन की उचित व्यवस्था किए जाने की मांग की है। चालकों का कहना है कि रोडवेज की जो बसें बाहरी राज्यों से लॉकडाउन में फंसे लोगों को ला रही हैं, उन बसों के चालकों की सुरक्षा के लिए विभाग की ओर से कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। बसों में यात्री शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं जिससे चालकों में भी कोरोना संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है।
ज्ञापन में कहा है कि चालकों के भोजन आदि की उचित व्यवस्था भी नहीं की जा रही है। शिकायत की है कि यात्रियों को केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार नहीं भेजा जा रहा है। यात्री आम दिनों की भांति बसों में भर कर आ रहे हैं, जिससे शारीरिक दूरी की के मानकों की धज्जियां उड़ रही हैं। कहा है कि बाहरी राज्यों से यात्रियों को लाने के लिए 62 संविदा कर्मचारी चालकों और तीन रेगुलर चालकों की ही ड्यूटी लगाई गई है। ज्ञापन में जगदीश जोशी, आभाष सिंह, गिरीश सिंह, नारायण सिंह, ललित जोशी, हरीश चंद्र जोशी, महेश गिरी, मनीष सिंह, सुरेश चंद्र, विक्रम सिंह, प्रकाश चंद्र जोशी, रमेश सिंह, मदन मोहन, पुरुषोत्तम जोशी, सुरेश चंद्र पंत, विक्रम सिंह, अतुल कुमार, दीपक, हेम जोशी, हरीश भट्ट के हस्ताक्षर हैं।