RGA न्यूज बरेली संवाददाता अमर जीत
बरेली: युवा बरेली सेवा क्लब ने मस्जिदो के आस पास स्वछता अभियान चलाया और नमाज़ के बाद रोज़ेदारों को डस्टबिन। वितरित की गुलफ़ाम अन्सारी ने कहा कि जैसे रोज़ा नमाज़,ज़कात हमारा ईमान है वैसे ही स्वछता भी आधा ईमान है हमारे शरीर को सेहतमंद रखने के लिए अल्लाहां ने रोज़े बनाये हमारा भी फ़र्ज़ बनता है कि हम अपने आस पास गन्दगी ना होने दे और सेहतमंद साँस ले गन्दगी होगी तब बीमारी फैलेगी आज हम रोज़ेदार ये शपत करते है कि सड़क पर कचरा नहीं होने देंगे हर रोज़ेदार को यह समझाऐगे इस मौके पर गुलफ़ाम अन्सारी,तफ़सीर अहमद,तारीख़ खान,नोशाद अली,राजा खान,डॉ अहमद,मुनाजिर खान,इक़बाल हुसैन,शावेज आलम आदि।