RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ हापुड़ प्रमोद शर्मा
आज अपने जन्मदिन पर सर्वप्रथम सभी देवी-देवताओं के दर्शन कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
आज भगवान से प्रार्थना में पूरे देश मे फैल रहे कोरोना वायरस से सभीदेशवासियों,मेरे परिवार,मेरे रिश्तेदार,मेरे इष्ट मित्रों,मेरे सभी भाजपाकार्यकर्ताओं की स्वस्थ रहने की #कामना की। और मुझे इस दौर में अधिक से अधिक सामाजिक कार्य के रूप में जनमानस की सेवा करने की #शक्तिप्रदान करने की प्रार्थना की।
आज जिलामंत्री व सभासद ललित गर्ग मोदी ने गरीबों व असहाय लोगों में इस संकट की घड़ी में 21 परिवारों में राशन सामग्री वितरीत करी व 21 ओढ़ने की चादर गरीबों को दीं। इसके अलावा आज 150 मास्क लोगो मे वितरित किए तथा लोगो को दो गज की दूरी बनाकर रहने को प्रेरित किया।
इसके साथ साथ आज कोरोना वॉरियर्स हमारे सफाई कर्मचारियों का पटका पहनाकर सम्मानित किया।
इस प्रकार जनमानस की सेवा कर सेवा दिवस के रूप में मनाया अपना जन्मदिवस।
ललित गर्ग मोदी ने कहा
सभी देशवासियों को इस संकट की घड़ी में अपना जन्मदिवस व शादी की वर्षगांठ व अन्य कोई प्रोग्राम पर पार्टी व केक आदि पर खर्चा ना करके उस खर्चे को जनमानस की सेवा में लगाएं।
तो अधिक से अधिक गरीबों की सहायता हो सकेगी।