![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200512-WA0093.jpg)
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली:- श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली के सदस्यों द्वारा 23 मार्च 2020 से निरंतर गौसेवा एवं भोजन की व्यवस्था विभिन्न क्षेत्रों में चल रही है। आज मंगलवार 12 मई को सैटेलाईट बस अड्डे पर बाहर से आए यात्रियों को भोजन के 168 पैकेट वितरित किए गए एवं जिला अस्पताल, कांकर टोला एवं गोपालनगर में भोजन के 308 पैकेट वितरित किए गए।
ट्रस्ट द्वारा सिविल डिफेंस के माध्यम से 120 पैकेट तुलसीनगर, खलीलपुर, सतीपुर, पटेलनगर, आदि क्षेत्रों में वितरित किए गए।
ट्रस्ट के मंत्री अनुज अग्रवाल ने बताया भोजन वितरण के इस कार्यक्रम को 51 दिन पूर्ण हो चुके है। आज भोजन के कुल 596 पैकेट वितरित किए गये साथ ही डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को पानी की बोतलें भी वितरित की गई। वहीं दूसरी ओर ट्रस्ट की तरफ से हरे चारे की व्यवस्था करके सड़कों पर विचरती भूखी गायों को चारा खिलाया गया।
आज के भोजन व्यवस्था में ट्रस्ट के विकास अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, मोहित बंसल एवं पंकज अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।