हापुड जनपद में एक और कोरोना संक्रमित

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ हापुड़ प्रमोद शर्मा

हापुड़:- कोरोना से हुई बुजुर्ग की मौत के बाद बुधवार रात्रि को उसकी पत्नी भी संक्रमित पाई गई है। जबकि दंपति के पुत्र मे पहले ही कोरोना संक्रमण पुष्टि हो चुकी है। जिससे हैन्डलूम नगरी पिलखुवा में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस प्रशासन ने पूरे कस्बे को सील कर दिया है व स्वास्थय विभाग ने उसके सभी परिजनों के सैम्पल जांच को भेजकर उन्हें मेडिकल अज्ञातवास में शिफट कर दिया है। वहीं देर रात्रि एक ओर पोजिटिव रिपोर्ट से स्वास्थय विभाग में हडकंप मच गया, स्वास्थय विभाग को एक महिला की रिपोर्ट पोजिटिव मिली जिसका पता मोदीनगर रोड स्थित एक मौहल्ले का होने से आनन फानन में स्वास्थय विभाग प्रशासन व नगर पालिका की टीम मोदीनगर रोड पर पहुंची व सैनेटाईज का कार्य शुरू करा दिया गया। जांच में पाया गया कि संक्रमित महिला मोदीनगर निवासी है जिसका हापुड़ में सैम्पल लिया गया था जोकि कुछ दिन पूर्व अपनी रिश्तेदारी में आयी थी । जिसके बाद वह अपने घर चली गई थी जिसकी रिपोर्ट का बारीकी से निरिक्षण के बाद सीएमओ डा0 रेखा शर्मा ने बताया कि महिला की रिपोर्ट तकनीकी गडबडी से हापुड़ प्रशासन को भेज दी गई जिस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुये आदर्श नगर कालानी को सैनेटाईज कराया गया है व संक्रमित महिला के रिश्तेदारो के सैम्पल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गये है। वहीं जनपद मुख्यालय स्थित फ्रीगंज रोड के एक मौहल्ले में 2 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल लेने गयी स्वास्थय विभाग टीम का विरोध करते हुये खदेड दिया गया है तो सूचना पर एसडीएम सदर सत्यप्रकाश सीओ राजेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे वहीं मामला स्वास्थय विभाग के संज्ञान में भी आया प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने संदिग्धों को समझा कर चिकित्सा को नमूना दिलवाया जिसे स्वास्थय विभाग ने सरकारी प्रयोगशाला भेज दिया।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.