

RGA न्यूज़ बरेली ब्यूरो चीफ
बसें प्रदेश के सभी 75 जनपदों में चलेंगी। इससे कर्मचारियों को कार्यालय आने जाने पर आसानी होगी।...
बरेली:- लॉकडाउन फैक्ट्रियां औद्योगिक संस्थानों को खोलने की अनुमति दी गई है। ऐसे में कर्मचारियों को आने जाने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए रोडवेज सरकारी और औद्योगिक संस्थानों को किराए पर बसें देगा। परिवहन निगम के एमडी डॉ राजशेखर ने बसों के चार्टर बुकिंग के लिए किराए की नई दरें तय की है। यह बसें प्रदेश के सभी 75 जनपदों में चलेंगी। इससे कर्मचारियों को कार्यालय आने जाने पर आसानी होगी। बरेली परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके बनर्जी ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों के सुलभ आवागमन को लेकर अपनी साधारण बसों की बुकिंग करेगा।
शारीरिक दूरी का ख्याल रखा जाएगा
52 सीटर साधारण बसों में शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए केवल 22 सवारी ही बैठ सकेंगी। बसों की चार्टर बुकिंग 12-12 घंटे तक के लिए की जाएगी। एक किराए के अलावा जीएसटी भी अलग से देना होगा। तय समय के बाद हर घंटे 500 रुपए वेटिंग शुल्क देना पड़ेगा।
बसों की चार्टर बुकिंग दरें
50 किलोमीटर 5145
100 किलोमीटर 6708
150 किलोमीटर 8039
200 किलोमीटर 9570