ठगों ने सेवानिवृत्त दारोगा के खाते से पौने सात लाख उड़ाए

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

ठगों ने एक सेवानिवृत्त दरोगा की पेंशन के रुपये उनके खाते में भेजने का झांसा देकर उनके खाते से पौने सात लाख रुपये उड़ा दिए। जानकारी मिलते ही आनन फानन में उन्होंने बैंक पहुंचकर खाते को होल्ड कराया। मामले की शिकायत साइबर सेल से की।

कस्बे के मोहल्ला लाड़पुर निवासी एसासुल हसन उत्तर प्रदेश पुलिस में एसआई के पद से चार माह पूर्व सेवानिवृत्त हुए हैं। कस्बे की एसबीआई शाखा में उनका खाता है। उन्होंने मोबाइल फोन में एसबीआई का एप डाउनलोड कर रखा था। दो दिन पूर्व इस एप ने काम करना बंद कर दिया। बुधवार को किसी ठग ने उन्हें फोन कर बताया कि वह ट्रेज़री से बोल रहा है। लॉकडाउन के चलते उनकी पेंशन के रुपए उनके बैंक खाते में नहीं पहुंच पा रहे हैं। बिना आफिस आए उनकी समस्या हल हो जाएगी। ठग ने उन्हें अपनी बातों में फंसाकर उनके मोबाइल में टीम व्यूवर सॉफ्टवेयर डलवाकर मोबाइल आपरेट करना शुरू कर दिया।

कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने जनसेवा केन्द्र पर अपना एटीएम कार्ड चेक किया तो वह लॉक निकला। जिसपर वह दौड़े दौड़े बैंक पहुंचे और खाते को होल्ड कराया। इस दौरान ठगों ने उनके खाते से पौने सात लाख रुपये उड़ा दिए। घटना की तहरीर थाना हाफिजगंज में देने के साथ ही साईबर सेल में भी इसकी शिकायत की गयी है।

यूपीआई और नेफ्ट के माध्यम से आठ ट्रांजेक्शन किए गए हैं। जिससे अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जिन खातों में रुपयों का ट्रांजेक्शन हुआ है उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.