मस्जिद में घुसकर लाउडस्पीकर से किया नमाज पढ़ने का ऐलान, जुट गई भीड़

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

पीलीभीत - पंजाब से आए एक युवक ने मस्जिद में घुसकर जबरन नमाज पढ़ने का प्रयास किया। उसने लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करते हुए कई आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें भी कहीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को लॉकडाउन के उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। 

जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम डांग में पंजाब निवासी हाजी मोहम्मद तनवीर ने मस्जिद में घुसकर जबरन नमाज पढ़ने की कोशिश की। मस्जिद की माइक से नमाज पढ़ने का ऐलान कर दिया। इसके बाद तमाम लोग एकत्र हो गए और इसका विरोध किया। सूचना पुलिस को दी गई तो इंस्पेक्टर हरीशवर्धन सिंह फोर्स के साथ गांव पहुंचे।  इंस्पेक्टर के मुताबिक 14 मई को हाजी मोहम्मद तनवीर पंजाब से आया था। वह अचानक गांव की मस्जिद में घुस गया और इमाम से जबरन माइक छीनकर आरोपी ने कई आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें भी कहीं। बताया जा रहा है कि उसने यह भी कहा कि कोरोना से कुछ नहीं बिगड़ेगा, अफसर उन लोगों का कुछ नहीं कर सकते। मस्जिद में आकर सभी लोग नमाज पढ़ें। मामले की जानकारी होने पर पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और गांव में शांति व्यवस्था भंग होने से बच गई। 

 अभिषेक दीक्षित, एसपी ने बताया कि सूचना पर आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है ताकि कहीं कोई अफवाह न फैलने पाए। इसके अलावा बाहर से आने वालों पर नजर रखी जा रही है ताकि अन्य कोई ऐसी हरकत न कर सके।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.