मेरठ के एक घर में निकले सैकड़ों सांप, घर वालों के साथ क्षेत्र में दहशत

Praveen Upadhayay's picture

 11 मई की रात सलीम के घर में निकले सैकड़ों सांप 

मेरठ संवाददाता 

मेरठ । एक घर में सैकड़ों सांपों का डेरा न सिर्फ रोंगटे खड़े कर देने वाला है, बल्कि विज्ञान के रहस्यों को भी गहरा करता है। चूंकि सांप झुंड में नहीं रहते, ऐसे में वन्य जीव विज्ञानियों का सिर चकरा गया है। कोई बता रहा है कि यह पर्यावरण में घातक बदलावों का संकेत हो सकता है। तो कोई कह रहा है कि अंडे देने वाली मादा मर गई होगी या बाद में अपने बच्चों को खाना भूल गई होगी। एक विशेषज्ञ ने काफी पड़ताल के बाद संभावना जताई कि यह एक विशेष प्रजाति का सांप हो सकता है, जो झुंड में रहता है। लेकिन उन्होंने इससे इन्कार किया कि यह इतने बड़े झुंड में नहीं रहता है कि एक साथ किसी एक कमरे में बने बिल से सैकड़ों की संख्या में निकल पड़े।

मवाना टाउन एरिया का मुन्नालाल मोहल्ला चर्चा का केंद्र बना हुआ है। 11 मई की रात यहां सलीम के घर में सैकड़ों सांप एक साथ निकल पड़े, जिसमें से कई को मार दिया गया। तमाशबीनों का कहना था कि 400 से अधिक सांप निकले। लोगों ने फोटो भी खींची। तमाम वन्य जीव विशेषज्ञों ने अपने-अपने तर्को से इस रहस्य को सुलझाने का प्रयास किया, किंतु यह सांपों की कुंडली की ही तरह उलझा रह गया। चूंकि सांप सरीसृप वर्ग का प्राणी है, जिसमें आपसी सामाजिक रिश्ता नहीं होता। ऐसे में एक साथ सैकड़ों सांप एक बिल में कैसे पहुंच गए

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.