बरेली बना साइबर ठगी का अड्डा, तीन गिरफ्तार दस लाख बरामद

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। जामतारा के बाद बरेली साइबर ठगी का नया अड्डा बन गया है। पुलिस ने अब तक साइबर ठगी से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से ₹10 लाख बरामद हुए हैं। 50 से ज्यादा एटीएम कार्ड मिले हैं।

साइबर ठगों ने उत्तराखंड तमिलनाडु आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों के लोगों से लाखों रुपए की ठगी की। आरोपियों के खिलाफ थाना बारादरी में धोखाधड़ी जालसाजी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी अभिषेक वर्मा के साथ फरीदपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर तीन अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों के पास से 5 लाख की रकम बरामद होने की चर्चा है। फरीदपुर के मिर्धान,फर्रखपुर और मोहल्ला ऊंचा के कई लोगों के बैंक खातों में साइबर ठगी की मोटी रकम आई। गिरोह के सदस्यों ने मोटी रकम निकालकर बैंक खाते बंद कर दिए। पुलिस कई महीने से गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए जोर आजमाइश कर रही थी। सोमवार को बारादरी पुलिस ने दबिश देकर ठगी से जुड़े कई सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने फरीदपुर के फर्रखपुर के दिलशाद को हिरासत में लिया।

दिलशाद के पास ठगी से जुड़े कई महत्वपूर्ण अभिलेख बरामद हुए। मंगलवार को एसपी अभिषेक वर्मा और फरीदपुर के एएसपी अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस टीम के साथ मोहल्ला मिर्धान में दबिश देकर शमशाद को हिरासत में लिया। इसके बाद बीसलपुर रोड पर दबिश देकर एक और आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की। लेकिन वह फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मोहल्ला में मिर्धान में आरोपी के यहां पांच लाख की रकम बरामद की।

पुलिस ने इससे पहले बिथरी में उड़ला जागीर के रहने वाले रियासत और बदायूं में बिल्सी के संग्रामपुर गांव के इमरान को गिरफ्तार किया था। उनके पास से चार लाख रुपये से ज्यादा बरामद हुए थे। आरोपियों को पकड़ने और उनकी निशानदेही के बाद इस रैकेट से जुड़े अन्य धोखेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बैंकों से जुटाई जाएगी बंद खातों की डिटेल

बताया जा रहा है फरीदपुर की बैंक आफ बडौदा और स्टेट बैंक में एक साल में सैकड़ों खाते में बंद कर दिए गए। उनमें साइबर ठगी की मोटी रकम आई थी। गिरोह से जुड़े सदस्यों ने फर्जी नामों से वह खाते खुलवाए थे। पुलिस बैंकों से बंद खातों की डिटेल लेने की तैयारी कर रही है। फर्जी नामों से खाते खुलवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस खाता खुलवाने वाले गवाहों को चिन्हित करने की तैयारी कर रही है।

नाइजीरियन फरार साइबर ठगी के एजेंट पुलिस के रडार पर

दिल्ली से नाइजीरियन सैम फरार हो गया लेकिन उसके एजेंट पुलिस के रडार पर आ गए हैं। एसपी अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की। आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को उठाकर उनसे पूछताछ की गई है। पुलिस के हाथ कई नए क्लू लगे हैं। गिरफ्तारी और बरामदगी की रकम बढ़ने की उम्मीद है। देर रात तक पुलिस की ओर से दबिशें जारी थी। इस मामले में बुधवार को एसएसपी खुलासा करेंगे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.