![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20200520_231345.jpg)
RGA न्यूज़ बरेली समाचार संपादक
बरेली:- आज साहित्यकार श्री सुमित्रा नंदन पंत को संस्था शब्दांगन द्वारा उनके 120 वें जन्मदिन पर स्मरण किया गया. हिंदी के सुकुमार कवि के रूप में विख्यात श्री पंत जी छायावाद के सशक्त हस्ताक्षर थे. उन्होंने प्रकृति का मानवीकरण करके हिंदी का विपुल साहित्य रचा. उनके साहित्य में गद्य, पद्य अनुवाद, संस्मरण, नाटक आदि अनेक विधायें शामिल थीं. पंत जी ने अपनी कृतियों में पल्लव, ग्राम्या, चिदम्बरा, कला और बूढा़ चांद, तारा पथ, गुंजन, युगांत, स्वर्ण धूलि, लोकायतन प्रमुख हैं.. महामंत्री इन्द्र देव त्रिवेदी ने पंत जी की कविता "प्रथम रश्मि का आना रंगिणि, तूने कैसे पहचाना" का वाचन किया. पंत जी का स्मरण करने वालों में डा0 सुरेश रस्तोगी, रामकुमार भारद्वाज और एक. के. सिंह तन्हा प्रमुख थे...