RGA न्यूज़ प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ नवीन मिश्रा
प्रतापगढ़:- सर्वधर्म सेवा समिति के प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र गौंड के नेतृत्व में 20 मई को जनपद प्रतापगढ़ और जौनपुर को जोड़ने वाले बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई एवम् एक राज्य से दूसरे राज्य तक जाने वाले मजदूरों को संस्था की तरफ से भोजन बिस्किट पानी आदि की व्यवस्था की गई सर्व धर्म सेवा समिति की मुहिम है " कोई भूखा ना सोए "
संस्था के संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय जी के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ जिले में भोजन वितरण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया सरकार के दिए गए निर्देशों का ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन कराया गया और साथ ही साथ संस्था की तरफ से यह निवेदन भी किया गया कि इस महामारी में आप सभी जनता से अपील है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाएं सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन करें यही इसका बचाव है आज के भोजन वितरण में मंडल अध्यक्ष प्रतापगढ़ नवीन मिश्रा संस्था सदस्य अशोक कुमार सिंह
पवन तिगुनाईत अखिलेश सिंह संजीव शर्मा कुलदीप शर्मा आदि क्षेत्रिय लोग मौजूद रहे ।