कोविड 19 संक्रमण:- गरीब मजदूरअसाहे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया राष्ट्रीय मानव अधिकार कानून सुरक्षा संघ

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ नवीन मिश्रा

आसपुर देवसरा के अन्तर्गत आने वाले काशीपुर गांव के निवासी नवीन कुमार मिश्रा द्वारा लोगों को की गई मदद। इस कोरोना वैश्विक महामारी के चलते राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून सुरक्षा संघ ट्रस्ट नई दिल्ली में कार्यरत डिस्टिक प्रेसिडेंट प्रतापगढ़ नवीन कुमार मिश्रा ने अपनी टीम के साथ करीब पांच सौ लोगों को प्रतापगढ़ जौनपुर के बॉर्डर पर  दिन भर जितने लोग अन्य राज्यो से आये उन सब को भोजन पानी विस्किट की व्यवस्था की गई साथ ही आसपास के आने वाले गरीबो परिवारो को भी सारी व्यवस्था दी गयी जिसमें लखनऊ के सचिव सुयश शर्मा जिला प्रभारी  अविनाश तिवारी जी, सचिव श्लोक महासचिव सुभाष चंद्र गौड़  एवं पत्रकार तहसील प्रभारी चन्द प्रकाश तिवारी ओमप्रकाश सिंह महेंद्र मौर्य सुबास मौर्य सलाहकार पवन तिवारी जी एवं अन्य भाइयों का सहयोग रहा।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.