![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
बरेली- गर्मी से बेहाल बच्चे रोने-बिलखने लगे तो जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में आधी रात हंगामा हो गया। गुस्साए परिजनों की स्टाफ से जमकर नोकझोंक हुई। भर्ती बच्चों के घरवालों का आरोप है कि गर्मी से उनके बच्चों की हालत और बिगड़ गई है।जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में 30 बेड है और 43 बच्चों का इलाज चल रहा है। वार्ड में 6 बेड पर एक पंखा लगा है और वह भी धीरे चलता है। रविवार की रात गर्मी से बेहाल बच्चे रोने लगे। पसीने से नहाए बच्चों की गर्मी से नींद खुल गई और यह देख घरवाले भड़क गए। कई बच्चों के तीमारदार नर्सिंग इंचार्ज से मिले और वहां गर्मी की बात कहकर कूलर की व्यवस्था करने को कहा। इस पर स्टाफ से उनकी बहस हो गई। परिजनों ने रात में ही मामले की शिकायत सीएमएस से की और बताया कि वहां लगे पंखे भी बस दिखावे को ही चल रहे हैं। इससे तो वहां भर्ती बच्चों की सेहत सुधरने की बजाय बिगड़ जाएगी।