शिक्षामित्रों की मांग फिर बनाया जाए सहायक अध्यापक

Raj Bahadur's picture

RGANews

बदायूँ- आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोशिएसन के तत्वावधान में शिक्षामित्रों ने सोमवार को मालवीय आवास पर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद सीएम को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन एडीएम प्रशासन को दिया। शिक्षामित्रों ने कहा कि फिर से सहायक अध्यापक के पद पर बहाल किया जाए। समायोजन रद्द होने के बाद से समस्याओं से जूझ रहे हैं।

जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह यादव ने कहा कि समायोजन रद्द होने के बाद से शिक्षामित्र तनाव की स्थिति में जा रहे हैं। 25 जुलाई 2107 को समायोजन रद्द हुआ था। वह दिन शिक्षामित्रों को काला दिवस था। शिक्षामित्रों का समायोजन रद हुए करीब 10 माह का समय हो चुका है। इसके बावजूद भी सरकार ने शिक्षामित्रों के हित में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रावेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों को फिर से सहायक अध्यापक पद पर बहाल किया जाए।जिला महामंत्री सतीश चंद्र गुप्ता ने कहा कि शिक्षामित्रों और उनके परिवार को भाजपा सरकार से बड़ी उम्मीद हैं। उपाध्यक्ष विनोद राठौर ने कहा कि भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में संकल्प पत्र में शिक्षामित्रों की स्थाई समस्या का समाधान करने का वादा किया था। जिसे अब पूरा किया जाए। संजीत यादव ने कहा कि एनसीटीई के आदेश के अनुसार टीईटी में छूट प्रदान की जाए। समायोजन के रद्द होने के बाद से मृतक शिक्षामित्रों के परिवार के किसी सदस्य को स्थाई रूप से रोजगार दिया जाए। रामगोपाल, मुनीश, गजेन्द्र, हरिओम, राजीव कुमार, भगवानदास, विमलेश पाल, सुमन राठौर, लोकेश, ऊष किरन, भोला सिंह, अनूप, विकास यादव, रनवीर, लता देवी, कृष्ण पाल, कुंवरपाल, दिलीप, राजीव, महेन्द्र पाल, उदयवीर, ज्ञानेन्द्र, मुनेन्द्र पाल मौजूद थे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.