RGA न्यूज़ हापुड़ ब्यूरो चीफ प्रमोद शर्मा
नगर पालिका व कांग्रेस पार्टी के सभासद नरेश भाटी ने शहर में विभिन्न वार्डों को सैनिटाइज कराने के लिए सैनीटाइज मशीन खरीदकर उद्घाटन किया
देश में करोना महामारी का संकट अभी तक बरकरार है देश में लॉक डाउन लगे हुए करीब 50 दिन से ऊपर हो चुके हैं ऐसे में समाज का हर व्यक्ति कोरोना महामारी को हराने के लिए हर मुमकिन संघर्ष कर रहा हैं।
हापुड़ नगर पालिका व कांग्रेस पार्टी के सभासद नरेश भाटी ने कोरोना की रोकथाम के लिए सैनिटाइज मशीन खरीद कर उसका उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात सभासद नरेश भाटी ने मीनाक्षी रोड, सब्जी मंडी,कासमपुरा, सादकपुरा, नवी करीम, मुजफ्फरपुरा आदि क्षेत्रों में सैनिटाइज का कार्य कराया। नरेश भाटी ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सब्जी मंडी में एक एक दुकानदार और सब्जी वाले को सैनिटाइज किया। नरेश भाटी द्वारा जनहित में लिए गए इस फैसले को लोगों ने सराहा और खुले दिल से प्रशंसा भी की।
नरेश भाटी ने बताया कि अब हापुड़ शहर में विभिन्न वार्डों, मोहल्लों,कॉलोनियों आदि में जगह-जगह सेनेटाइज मशीन से लोगों के घरों व गलियों को सैनिटाइज किया जाएगा। शहर में जो व्यक्ति अपनी कॉलोनियों में सैनिटाइज कराना चाहते है वह नगर पालिका परिषद के सभासद नरेश भाटी को सूचित कर सकते हैं। सूचित करने पर शीघ्र अति शीघ्र उस व्यक्ति की कोलॉनी में निःशुल्क सैनिटाइज कराने का
कार्य किया जाएगा।