May
25
2020
By Praveen Upadhayay
RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली। 123 विधानसभा बिथरी चैनपुर के विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने आज अपने कार्यलय पर परिवार के साथ क्षेत्र की जनता को छाता वितरित किये और सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की,वही विधायक पप्पू भरतौल का कहना है कि,जो लोगो छाता लगाकर घर से बाहर निकलेंगे उन लोगों को छाता धूप और बारिश से तो बचाएगा साथ ही छाता की बजह से इस कोरोना महामारी में सबसे बड़ा लाभ मिलेगा,छाता खोलकर लगने से स्वयं सामाजिक दूरी बनी रहती है। जिससे इस कोरोना बीमारी का संक्रमण फैलने का डर कम होता है।
News Category:
Place: