RGA न्यूज़ बरेली अमरजीत सिंह
बरेली:-आज दिनांक 25/05/2020 आवामी खिदमात कमेटी की जानिब से देश विदेश वासियो को ईद उल फित्र की दिली मुबारकबाद पेश की।
कमेटी लावारिस लाशो को सुपुर्दे ख़ाक करती है।
और साथ ही साथ कमेटी उनका शुक्रिया अदा करना चाती है ।जिन्हीने अलविदा और ईद की नमाज़ घरो पर अदा की और नये कपड़े नही बनाये बल्कि गरीबो की बढ़ चढ़ कर मदद की । आवामी खिदमात कमेटी के अध्यक्ष शाकिर यार खान नूरी व कमेटी पद अधिकारियो का कहना है कि देश के हालात और ज़्यादा खराब हो रहे है corona virous को लेकर हमे चाहिए कि लोगो की उनकी जरूरत के हिसाब से उनकी मदद करना चाहिए क्योंकि लोग भूक मरी का मारा है ,दवाई की वजह से परेशान है और बहुत अन्य वजह से परेशान है जिस तरह से भी हो सके तो लोगो की ज़्यादा से ज़्यादा मदद करे।
और गरीबों में अगर किसी का इंतेक़ाल हो जाता है तो कमेटी से सम्पर्क करें । आवामी खिदमात कमेटी उसका कफन दफन फिरी करायेगी।
आपसे गुज़ारिश है कि आप लोग भी इस नेक काम मे हिस्सा ले सकते है और सबाब के हक़ दार बन सकते हैं।
आपका बहुत – बहुत शुक्रिया !
इस मौके पर आवामी ख़िदमात कमेटी के अध्यक्ष मो0 शाकिर यार खाँ नूरी और ,वसीम रज़ा खां, हाजी सलीम सकलैनी, अनवर हुसैन, अख्तर भाई, तस्लीम खान उर्फ टिम्मी अहमद जान, शोबी खाँ, अनीस अहमद ,ज़ीशान खान उर्फ पप्पू भाई डॉ सोहिल हाकीम साहब असलम नूरी , रेहान नूरी, फैज़ान नूरी, अकरम नूरी, व अन्य लोग मौजूद रहे !
आपका अपना
मो0 शाकिर यार खाँ नूरी
वरिष्ठ समाजसेवी एंव
संस्थापक /अध्यक्ष
आवामी ख़िदमात कमेटी ऑल इंडिया रजिस्टर्ड बरेली (यू0पी0)
कार्यालय :- निकट अमर उजाला प्रेस, शाहजहाँपुर रोड, धोबियो वाली पुलिया, शाहमतगंज बरेली (यू0पी0)