उर्स को लेकर ककराला में सतर्क हुई पुलिस

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बदायूं संवाददाता

ककराला (बदायूं) : नगर में एक व दो जून को शाह शुजाअत मियां रहमतुल्लाह अलैह के 64वें उर्स की तारीख और रिवायत को लेकर प्रशासन सतर्क और सजग है। देश में किसी तरह का आयोजन अभी प्रतिबंधित है। हालांकि इंतजामियां कमेटी के सदर प्रशासन से पहले ही अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं। जिला प्रशासन किसी असमय व भीड़ भाड़ की परिस्थिति से निपटने को लेकर प्रशासन ने मेन रोड व आस पास की ग्राम पंचायतों के मुहानों तथा आयोजन स्थल के आस पास कई बैरिकेटिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की है। लॉकडाउन में भीड़-भाड़ रोकने को ईओ पालिका की ओर से मुनादी भी करा दी गई है। कई चेक प्वाइंट और पुलिस पिकेट की तैनाती और बैरियर की भी व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन की ओर से आयोजन स्थल व नगर में 10 महिला आरक्षी पांच थाना प्रभारी 20 उपनिरीक्षक 50 आरक्षी पुरुष दो टीपी और एक फायर टेंडर की तैनाती की गई है। एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव नें नगर पहुंचकर स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए इंतजामों का जायजा लिया व जरूरी दिशानिर्देश दिए। इंतजामियां कमेटी के सदर मुमताज मियां सकलैनी, मुन्तखब मियां सकलैनी, महबूब सकलैनी आदि से भी पुलिस अधीक्षक ने उनके आवास पर जाकर बात की है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी दातागंज सत्येंद्र सिंह, अलापुर थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा, चौकी प्रभारी ककराला राकेश वर्मा, एसआई राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल पंकज, शानू ़खान, अशोक भदौरिया, कनक यादव, सोनू, चरन सिंह, सुमित आदि मौजूद रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.