

RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली बच्चों के इंटरेस्ट को देखते हुए पिडीलाइट शिक्षिका रचना सक्सेना ने पेंटिंग क्लास ऑनलाइन लेना शुरू कर दिया जिसमें उन्होंने ऑनलाइन मास्क को कॉल करना बताया व दुपट्टे पर कलर करना फिटलाइफ फैब्रिक ग्रिल के कलर द्वारा कई चीजें बनाना सिखाई वह बच्चों के उत्साह को देखते हुए अगली वर्कशॉप में वह मोल्डिट से ज्वेलरी डिजाइनिंग और बॉटल आर्ट सिखाएंगी ऑनलाइन कक्षा लेने के लिए उन्हों कंपनी से सीएमडीआई श्याम मोहन ने उत्साहवर्धन किया व गाइड किया फिटलाइफ शिक्षिका रचना सक्सेना की कक्षाएं ऑफलाइन विभिन्न संस्थाओं में होती रहती हैं जिसमें कंपनी की तरफ से विधार्थीयो को एक प्रमाण पत्र दिया जाता है आज ऑनलाइन कक्षा में बरेली के आलावा, मुरादाबाद, रामपुर, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, दिल्ली आदि के सभी विधार्थीयो ने ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण की गई है रचना सक्सेना की कक्षा में आकर प्रोडक्ट सीख पाए और सभी ने आगे कक्षा अटेंड करने के लिए बोला है अगली कक्षा मोल्डिट पर पर होगी कंपनी के सीएमडी आई श्याम मोहन ने ऑनलाइन सफल कक्षा के लिए रचना सक्सेना को बधाई दी व आगे अच्छा कार्य करने के लिए उत्साहवर्धन किया