

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश पीलीभीत
पीलीभीत:- कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए पूरा देश एकजुट है हर कोई लॉक डाउन का पालन भी कर रहा है। बेवजह अपने घरों से निकलने पर भी लोग कतरा रहे हैं। वहीं पुलिस मनमाना तरीका अपना रही है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के थाना सेहरामऊ उत्तरी की गड़वाखेड़ा चौकी पुलिस ने ऐसे वाहन स्वामी को चालान नोटिस भेजा जिसकी बाइक दो सप्ताह से घर पर ही खड़ी है। मोबाइल पर मैसेज आने पर वाहन स्वामी को चालान कटने की जानकारी लगी। उसने चौकी पुलिस को मामले की सूचना भी दी लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। फर्जी तरह से बाइक का चालान कटने से वाहन स्वामी परेशान है। पूरनपुर सिरसा चौराहा के पास मोहल्ला नरायनपुर के रहने वाले कीर्ति प्रसाद ने थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनकी बाइक टीवीएस रेडियोन दो सप्ताह से घर पर ही खड़ी है। इसके बावजूद गढ़वाखेड़ा पुलिस चौकी में उसकी बाइक का चालान कर दिया गया। चालान की सूचना उसको मोबाइल पर मैसेज मिलने पर हुई। जिससे उनके होश उड़ गए। सूचना के बाद उन्होंने संबंधित पुलिस चौकी पर पहुंचकर मौखिक सूचना भी दी लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। बेवजह बाइक का चालान कटने से वह परेशान हैं। उन्होंने मामले की जांच कराते हुए फर्जी तरीके से किए गए बाइक का चालान निरस्त करने की मांग की है।कुछ लोगों का कहना है कि लॉक डाउन का फायदा उठाकर पुलिस चालान संबंधी लक्ष्य पूरा करने को लेकर पुलिस फर्जी तरीके से वाहनों के चालान काट रही है।