सीएम योगी की कैबिनेट बैठक आज, होंंगे कई अहम फैसले

Raj Bahadur's picture

RGANews

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रदेश में ग्रीन गैस घर-घर पहुंचाने से संबंधित प्रस्ताव सहित कई महत्वपूर्ण फैसले किए जाएंगे। पर्यटन विभाग के भी एक महत्वपूर्ण फैसले को मंजूरी दी जाएगी। 

सहारनपुर दौरे से लौटकर करेंगे कैबिनेट 
खास बात यह है कि मंगलवार को ही मुख्यमंत्री कैराना लोकसभा उप चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए सहारनपुर जा रहे हैं। इसलिए कैबिनेट बैठक शाम छह बजे होगी। बुधवार को वे महाराष्ट्र में हो रहे उप चुनाव में प्रचार के लिए जाएंगे और गुरुवार को फिर बिजनौर की नूरपुर विधानसभा उप चुनाव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 

पूरे प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में बिछेगी पाइप लाइनें 
खबर है कि कैबिनेट बैठक में ग्रीन गैस घर-घर पहुंचाने के लिए पूरे प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव है। इसके लिए खुदाई कैसे की जाए और उसका कितना पैसा कंपनियां देंगी, इसको लेकर नगर विकास विभाग के प्रस्ताव और नियमावली को मंजूरी दी जाएगी। 

संस्कृति स्कूल की जमीन सोसायटी के नाम होगी 
कैबिनेट में लखनऊ स्थित यूपी आईएएस एसोसिएशन के संस्कृति स्कूल के लिए दी गई जमीन को यूपी आईएएस एसोसिएशन के बजाए संस्था की सोसायटी को दिया जाएगा। जिससे संस्कृति स्कूल की मान्यता हो सकेगी। संस्कृति स्कूल की जमीन पर स्टाम्प ड्यूटी और माफ करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जाएगी। 

एटा, मिर्जापुर के मेडिकल कालेज के लिए जमीन मिलेगी 
कैबिनेट में एटा और मिर्जापुर में नए मेडिकल कालेज स्थापित करने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के जमीन देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जाएगी।

किताबों के भुगतान की नियमावली मंजूर होगी 
 कैबिनेट में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर प्राइमरी स्कूलों में बांटी जा रही किताबों के भुगतान की नियमावली को मंजूरी दी जाएगी। 

बड़ी कमर्शियल बिल्डिंगें एनर्जी एफिशियंट बनेंगी 
कैबिनेट में बड़ी कमर्शियल बिल्डिंगों को एनर्जी एफीशियंट बनाने के प्रस्ताव अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव को भी कैबिनेट में मंजूरी दी जाएगी। केंद्र सरकार ने बड़ी कमर्शियल बिल्डिंगों में बिजली बचत की दृष्टि से एक ग्रीन एनर्जी नीति बनाई है जिसको यूपी सरकार भी स्वीकार करेगी।  

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.