RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली:- जैसे कि सरकार ने घोषणा की है कि लॉक डाउन की इस्थिति में स्कूल बच्चों के परिजनों से पैसे के लिये दवाब न बनाए उसी को मुख्य रखते हुय कटरा चाँद खां स्थित बालजती कन्या इंटर कालेज में सभी टीचर्स स्टाफ को दो महीने का वेतन और
छात्राओ को पांच सौ रुपये के साथ फेस मास्क, फेस शील्ड, अजंता स्वीट्स का नाश्ता झूलेलाल चैरिटेबल सोसाइटी ने वितरित किया। सोसायटी आने वाले समय में जल्द ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित किसी एक सरस्वती शिशु मंदिर में भी जल्द ही इस तरह का कार्यक्रम करने की घोषणा की है।
तथा प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुचाने के लिए बस व्यवस्था जल्द ही शुरू करने की तैयारी कर रही हैं। इस कार्यक्रम में 9 टीचर्स का स्टॉफ एवं लगभग 55 छात्रायें मौजूद थी कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद, कार्यालय अधीक्षक, सीमा वशिष्ठ प्रिंसिपल और सूरज पाल सिंह मौजूद रहे।
सोसाइटी के सभी सदस्य प्रदीप आडवाणी, मनोज पंजाबी, देवीदास कवलानी, राजेन्द्र खानचंदानी, हेमन दास संतवानी, राधाकिशन मूलचंदानी, मुरली पागरानी उपस्थित रहे। साथ ही विशेष रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष अग्रवाल व उमेश कठेरिया जी भी मौजूद रहे।