

RGA न्यूज़ मेरठ संवादाता
Meerut Coronavirus News LIVE Update मुजफ्फरनगर के दाल मंडी में महिला पॉजिटिव मिलने के बाद उनके दो बच्चे और पति भी पॉजिटिव मिले हैं। वहीं बुलंदशहर में भी तीन केस मिले हैं।...
मेरठ:- अनलॉक-1 शुरू हो चुका है लेकिन कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार के बाद मंगलवार को भी कोरोना संक्रमण के केस मिलने अभी जारी हैं। मंगलवार को मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर में तीन-तीन नए केस सामने आए हैं। जिन क्षेत्रों में ये मामले आए हैं, वहां पर प्रशासन एहतियात के कदम उठा रहा है। गौरतलब है कि मेरठ व आसपास के जिलों में सोमवार को 32 पॉजिटिव केस मिले थे। मेरठ में कोरोना तो अपने पीक पर चल रहा है। यहां हर रोज नौ से दस या इससे अधिक कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। साथ ही कोरोना से मौतों को आकड़ा भी बढ़ रहा है। मेडिकल के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना से मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं।
मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर में तीन-तीन नए केस
मुजफ्फरनगर के दाल मंडी में महिला पॉजिटिव मिलने के बाद उनके दो बच्चे और पति भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मंगलवार को आई रिपोर्ट में परिवार के तीन सदस्यों की पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने यह जानकारी दी है। वहीं बुलंदशहर में भी तीन नए केस मिले हैं। औरंगाबाद में मिला कोरोना वायरस केस, संक्रमित युवकों इलाज के लिए जेपी हॉस्पिटल चिता में भर्ती कराया गया है। नगर पंचायत द्वारा पूरे कस्बे को सैनिटाइज किया जा रहा है और युवक के परिवार के सदस्यों को कौन टाइम कर दिया गया है। अब जिले में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या 133 हो गई है। पॉजीटिव केस मिलने के बाद औरंगाबाद की फल और सब्जी मंडी अग्रिम आदेशों तक बंद कर दी है।