पुलिस पिकेट के पास महिला से साढ़े चार लाख लूटे

Raj Bahadur's picture

RGANews

बेखौफ बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े मिनी बाईपास पर पुलिस पिकेट के पास बीसलपुर (पीलीभीत) की एक बीज प्लांट की मालकिन से साढ़े चार लाख रुपये लूट लिए और कर्मचारी नगर पुलिस चौकी के सामने होते हुए भाग निकले। घटना की सूचना के बाद पुलिस काफी देर बदमाशों की तलाश में जुटी रही, लेकिन उसे कोई कामयाबी नहीं मिली। महिला की तहरीर पर थाना इज्जतनगर में लूट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बीसलपुर के गंगा प्रसाद एडवोकेट की पत्नी मुन्नी गंगवार न्यू दंपति तराई एग्रो सीड प्लांट नाम की फर्म चलाती हैं। मुन्नी गंगवार के मुताबिक हाल ही में उन्होंने किसानों से गेहूं खरीदा था जिसका उन्हें भुगतान करना था। सोमवार को वह पैसे का इंतजाम करने बस से बरेली आई थीं। सेटेलाइट बस अड्डे पर उतरकर वह आटो में बैठकर चौकी चौराहे के पास ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स पर पहुंची। यहां दोपहर 1:30 बजे उन्होंने साढ़े चार लाख रुपये का चेक कैश कराया। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में भी उनकी फुटेज मिली। बैंक से वह आटो के जरिये पहले चौपुला चौराहा और फिर मिनी बाईपास पहुंची थीं। पुलिस पिकेट के नजदीक जब उनका ऑटो जेके टायर के शोरूम के सामने से गुजर रहा था तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका पर्स लूट लिया और कर्मचारी नगर पुलिस चौकी के सामने से होते हुए भाग निकले।
मुन्नी गंगवार के मुताबिक उनके पिता इंद्रपाल सिंह रामपुर के कैमरी में रहते हैं और राइस मिल चलाते हैं। उनका बरेली के बसंत विहार में भी मकान है। बैंक से निकलने के बाद वह अपने भाई से मिलने बसंत विहार जा रही थीं, लेकिन रास्ते में वारदात हो गई।

बैंक से ही पीछे लगे लुटेरे
लूट की वारदात के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी खुद इज्जतनगर और कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे जिले में बाइक सवारों की चेकिंग के निर्देश जारी किए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लुटेरे बैंक से ही मुन्नी गंगवार के पीछे लग गए थे, हालांकि सीसी कैमरे की फुटेज में बदमाशों को नहीं पहचाना जा सका। मुन्नी गंगवार यह भी नहीं बता पा रही हैं कि लुटेरों की बाइक किस रंग की थी।

बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। कोशिश की जा रही है कि बदमाशों को पकड़ लिया जाए। सीसी कैमरों की छानबीन की जा रही है। - नीति द्विवेदी, सीओ तृतीय

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.