प्रसपा के प्रदेशाध्‍यक्ष समेत तीन पर लॉकडाउन के उल्‍लंघन में FIR, बिना अनुमति जुटाई थी भीड़

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा ब्यूरो चीफ सोनू शर्मा

Lockdown Violation कमला नगर का मामला सांसद से हुई थी कहासुनी।...

आगरा:-  राशन वितरण और महिलाओं की भीड़ जुटाने के मामले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। प्रसपा नेता पर प्रशासन की अनुमति के बिना महिलाओं की भीड़़ जुटाकर राशन बांटने का आरोप है।

कोरोना वायरस महामारी के वक्‍त में शारीरिक दूरी ही एकमात्र उपाय है जो संक्रमण से बचा सकता है। लेकिन राजनेता इस बात को दरकिनार कर स्‍वयं इसका उल्‍लंघन कर रहे हैं। कभी राशन वितरण के नाम पर तो कभी निरीक्षण के नाम पर शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अब आगरा के कमला नगर क्षेत्र में  शारीरिक दूरी के नियम का खुला उल्‍लंघन हुआ। घटना मंगलवार की है। प्रसपा नेता नितिन कोहली पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कमला नगर के डी ब्लाक में महिलाओं को राशन वितरण कर रहे थे। इस पर सांसद एसपी सिंह बघेल ने नाराजगी व्यक्त की थी। नितिन कोहली ने सांसद के समर्थक पर पिटाई का आरोप लगाया था। हालांकि सांसद का कहना था कि वह सड़क पर जा रहे थे। वहां पर भीड़ लगी देखी। उन्हें ऐसा लगा कि कोई हादसा हो गया है। उन्होंने गाड़ी रोककर पता लगाया ताे राशन वितरण की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने भीड़ नहीं लगाने और कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के प्रति आगाह किया था।

मामले में उप निरीक्षक दीपक चौहान ने नितिन कोहली, अनुज यादव, जस्सी उर्फ जसविंद और अन्य के खिलाफ लॉकडाउन उल्लघंन का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे के अनुसार कमला नगर के डी ब्लाक में नितिन कोहली के घर के बाहर बिना प्रशासन की अनुमति के राशन का वितरण किया जा रहा था। इस कारण महिलाओं की भीड़ लगी थी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा था। इंस्पेक्टर न्यू आगरा उमेश चंद त्रिपाठी के अनुसार धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.